*मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*
👉 अगर किसी भवन के मुख्य द्वार के ठीक सामने किसी अन्य भवन का कोना आता है तो वो मार्ग प्रहार की श्रेणी के अंतर्गत आता है !!
👉 वास्तु शास्त्र में मुख्य द्वार का महत्वपूर्ण स्थान होता है !!
*द्वार दोष :-*
अगर आप अपने भवन का मुख्य द्वार जहां बनवा रहे हैं, उसके ठीक सामने ही अगर किसी भी तरीके का बिजली का खंभा, बड़ा पेड़ और किसी के घर का कोना पड़ता है तो आपको उस जगह पर भवन का मुख्य द्वार नहीं निकालना चाहिए।
👉 वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर बिजली का खंभा है तो उस बिजली के खंभे से निकलने वाली ऊर्जा आपके भवन के लिए उचित नहीं होती है और आपके शारीरिक स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र के प्रगति को रोक देती है।
Pt.Deonarayan Sharma Vastu Shastri
+
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment